गंजे भी ले सकते हैं मौज #mission_mauj_ley
गंजेपन को दूर करने के लिए दो काम ज़रूरी हैं: 1. सिर की खाल वैसे उसक्स को दूर करना जो बालों के छेद को बंद कर चुका है। 2. सिर की खाल में ब्लड सर्कुलेशन को बालों की जड़ों तक पहुंचाना। ये दो काम हो जाएं तो सिर पर बाल उग सकते हैं। यह काम लाल गोल मिर्च, जायफल और लौंग कर सकती हैं। कुछ गंजे लोगों के सिर पर इस नुस्ख़े से बाल उगे हैं। नुस्ख़ा: लाल साबुत गोल मिर्च 4 ग्राम, जायफल 6 ग्राम और लौंग 3 ग्राम लेकर बारीक पीस लें। इस पाउडर में थोड़ा सा अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल मिक्स करके क्रीम बना लें और गलव्ज़ पहनकर बहुत ध्यान से गंजपन की जगह लगाएं। इसके ऊपर कोई कपड़ा रखकर अच्छी तरह बांध दें। थोड़ी सी मिर्च लगेगी लेकिन ज़्यादा नहीं लगेगी। पाँच छ: घंटे लगा रहने दें। जल्दी हो तो दो घंटे बाद भी सिर धो सकते हैं। जब सिर धोएं तो पहले पूरे चेहरे पर और गर्दन पर वैसलीन लगा लें और किसी दूसरे आदमी की मदद से सिर धोएं। आपको 15 दिन रिज़ल्ट मिलेगा। कुछ लोगों को रिज़ल्ट नहीं मिला। यह नुस्ख़ा सब पर काम नहीं करता लेकिन इसने कुछ लोगों के सिर पर बाल उगाए हैं। यह नुस्ख़ा क़ुरा लग जाए यानी ब...