Posts

Showing posts from September, 2020

गंजे भी ले सकते हैं मौज #mission_mauj_ley

Image
    गंजेपन को दूर करने के लिए दो काम ज़रूरी हैं: 1. सिर की खाल  वैसे उसक्स को दूर करना जो बालों के छेद को बंद कर चुका है। 2. सिर की खाल में ब्लड सर्कुलेशन को बालों की जड़ों तक पहुंचाना। ये दो काम हो जाएं तो सिर पर बाल उग सकते हैं। यह काम लाल गोल मिर्च, जायफल और लौंग कर सकती हैं। कुछ गंजे लोगों के सिर पर इस नुस्ख़े से बाल उगे हैं।  नुस्ख़ा: लाल साबुत गोल मिर्च 4 ग्राम, जायफल 6 ग्राम और लौंग 3 ग्राम लेकर बारीक पीस लें। इस पाउडर में थोड़ा सा अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल मिक्स करके क्रीम बना लें और गलव्ज़ पहनकर बहुत ध्यान से गंजपन की जगह लगाएं। इसके ऊपर कोई कपड़ा रखकर अच्छी तरह बांध दें। थोड़ी सी मिर्च लगेगी लेकिन ज़्यादा नहीं लगेगी। पाँच छ: घंटे लगा रहने दें। जल्दी हो तो दो घंटे बाद भी  सिर धो सकते हैं। जब सिर धोएं तो पहले पूरे चेहरे पर और गर्दन पर वैसलीन लगा लें और किसी दूसरे आदमी की मदद से सिर धोएं। आपको 15 दिन रिज़ल्ट मिलेगा। कुछ लोगों को रिज़ल्ट नहीं मिला। यह नुस्ख़ा सब पर काम नहीं करता लेकिन इसने कुछ लोगों के सिर पर बाल उगाए हैं। यह नुस्ख़ा क़ुरा लग जाए यानी ब...

Earn too much money from snake farm #mission_mauj_ley

Image
FAISAL KHAN- भाई, हमारा काम मुर्गी फ़ारम का है  उस मे फ़ाइदा भी बहुत हुआ है लेकिन इन दिनो पता नहीं क्या हो गया है मुर्गे मर बहुत रहे हैं और कुछ मुर्गे बचते भी है तो मुर्गे की मंडी के रेट(Rs ) कम हो जाते हैं।  DR. ANWER JAMAL- Faisal Khan bhai, मुर्ग़ी फ़ार्म में बीमारी आम बात है। मेरे एक परिचित ने मुरादाबाद सम्भल रोड पर अपने खेत पर एक कमरे में #snakefarm तैयार किया। उसकी रिपोर्ट अख़बार में छपी। हमने उसी में पढ़ी और बाद में एक दिन उनसे अचानक एक दर्से क़ुुर्आन में मुलाक़ात हो गई। जो भी साँप खेतों पर, उसकी गुलाब की खेती में आया। उसने उसे पकड़ लिया। इस तरह उसने मुफ़्त के लगभग 115 साँप कर लिए। फिर उसने उनका ज़हर निकालकर अमेरिका ₹300 डालर प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बेचना शुरू कर दिया। यह ज़हर का दौर है। ज़हरीले नाग बड़ी आसानी से मिल रहे हैं। आप इन्हीं से कमाने का हुनर पैदा करो और लाख डालर कमा लो भाई। #mission_mauj_ley का नियम है: कुछ नया सोचो, कुछ नया करो और मौज लो।   (फ़ेसबुक पर दिए जवाब में कुछ इन्फ़ार्मेशन का इज़ाफ़ा करके यहाँ सबकी भलाई के लिए पेश है।)

Best oil for Hair अपने बाल लंबे करो और इस तेल को बेचकर रोज़ी कमाओ #mission_mauj_ley

Image
बाल लंबे करो बालछड़ (जटामाँसी) से Benefits of Balchad oil/Jatamansi oil बाज़ारी तेलों से बचो और तेल के मामले में आत्म निर्भर बनो क्योंकि बाज़ारी ख़ुश्बूदार तेल केमिकल ट्रीटमेंट ले चुके हैं। वे आपके सिर के बाल वक़्त से पहले सफ़ेद और दोमुंहा बनाते हैं। अगर वह तेल आमला तेल के नाम से बिकता है तो उसमें आमला नहीं होता। ज़हर सिर पर मलना बेवक़ूफ़ी है। सरसों के या तिल के तेल में या जो भी तेल आप लगाती हैं, उसे एक काँच की बोतल में रखें। उस तेल में जटामाँसी 30 ग्राम साबुत डालकर धूप में रख दें। आप उस तेल को हिलाकर अपने बालों में लगाती रहें। जब वह तेल आधा हो जाए तो आप उसमें फिर तेल भर दें। आपके बाल सपनों जैसे काले, घने और सुंदर हो जाएंगे। लड़कियों का सपना पूरा हो, इसलिए मैंने यह आसान सा नुस्ख़ा बताया है। सरसों के तेल को लड़कियाँ इसके चिपचिपेपन की वजह से पसंद नहीं करतीं लेकिन बालों को मोटा, मज़बूत और घना बनाने में यह बेस्ट है। गाँव की औरतें सरसों का असली तेल लगाती हैं और वे गंजी नहीं होतीं। मेरी नानी मरहूमा अज़ीज़ बेगम असली सरसों का तेल लगाती थीं। उनके बार बुढ़ापे तक क़ायम रहे और बहुत कम सफ़ेद हुए। उ...

लेडीज़ की ज़रूरत का सामान बेचकर आत्मनिर्भर बन सकती है लड़की #mission_mauj_ley

Image
अब तक आप यह जान चुके हैं कि हम आत्मनिर्भरता और कल्याण यानी फ़लाह के शिक्षक हैं। हम ज़बर्दस्ती आपके गुरू बने हैं और हमारे पढ़ाने का तरीक़ा भी ज़बर्दस्त है। हम आपको जामा मस्जिद पर जुमा प्रोडक्ट्स की सेल करके माल कमाना सिखा चुके हैं। फिर उसे 3 गुनी और 6 गुनी करना भी सिखा चुके हैं। हमारी छात्राओं ने उन हिकमतों को पढ़ने के बाद लिखा कि 'हम जामा मस्जिद पर जाकर सेल नहीं कर सकते।' हम कहते हैं कि अगर कुंवारी लड़कियाँ, शादीशुदा औरतें, बेवा, तलाक़शुदा बहनें और बूढ़ी नानी दादी अक़्ल से काम लें तो वे घर पर रहकर भी कमा सकती हैं। 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने की ओपनिंग बहन किमी काटकर के मेक अप से होती है। जिसमें किमी बहन अपनी लिपिस्टिक, काजल, जूते, ब्रेसलेट, अंगूठी, गले का हार, बुंदे, रिबन, दस्ताने और अट्रैक्टिव लाल ड्रेस दिखाती हैं। जिससे पता चलता है कि जुमा के दिन अपनी हैसियत के मुताबिक़ औरत को पूरी ज़ीनत और मेक अप करना ज़रूरी है। किमी जी ने गाने के दौरान बार बार जताया है कि वह मोज़े आदि दूसरी चीज़ों में भी ब्यूटी और क्वालिटी को अहमियत देती हैं।  औरतों में इन सब चीज़ों की भारी डिमांड है...

Allah ke 2 naam ki barkat se daulat kamane ka tariqa #mission_mauj_ley

Image
अल्लाह के नाम से ढेरों माल कमाना मैं आपको बता चुका हूँ कि मेरी पीएच. डी. अल्लाह के नाम पर है। पैदा करने वाला और मारने वाला और मरने तक ज़िंदगी देने वाला सिर्फ़ एक अल्लाह है। सो ज़िंदगी भर रोज़ी देने वाला भी अल्लाह है। अल्लाह के सैकड़ो हज़ारों नाम हैं ताकि हम उन नामों से अपने काम बना सकें। अल्लाह के 2 नाम हैं: 1. अल्-हकीम यानी हिकमत (wisdom) वाला 2. अल्-वदूद यानी दोस्त रखने वाला आप अल्लाह के ये दो नाम लें: या हकीमु या वदूद और आप भी हिकमत हासिल करें और भले आदमियों को दोस्त बनाएं। अपने शागिर्दों को मेरा हुक्म है कि दो चार हकीमों को ही दोस्त बना लें। उनमें से एक ऐसे हकीम वैद्य को भी दोस्त बना लें, जो फ़ार्मेसी का मालिक हो और दवा बनाता हो।  आपको हकीमों की सोहबत में रहने के ये फ़ायदे होंगे: 1. हकीम साहब आपको अपनी ज़िंदगी भर के नुस्ख़े दोस्ती की वजह से बता देंगे। 2. फ़ार्मेसी वाले से आपको ज़्यादा कमीशन पर बिना पेमेंट किए बेचने के लिए माल मिल जाएगा और वह बचा हुआ माल दोस्ती की वजह से वापस ले लेगा। वह आपको नुक़्सान नहीं होने देगा। 3. वे आपको हैल्दी रहने में मदद करेंगे। 4. वे आपको बीमारी में द...

एक लड़की अपने घर से रोज़ी कैसे कमाए? #mission_mauj_ley

Image
 अल्लाह के नाम और धर्म से ढेरों माल कमाना जब आप यह नीयत करते हैं कि मैं अल्लाह के नाम से और धर्म से ढेरों माल कमाना चाहता हूँ तो आपका सबकॉन्शियस माइंड आपकी नीयत के मुताबिक़ आपके सामने बहुत सारी चॉइसेज़ रखता है। जिनमें से आप कोई जायज़ तरीक़ा चुन सकते हैं। जब एक लड़की हमारी तालीम पर अमल करती है और वह मेंहदी, चूड़ी और औरतों की ज़रूरत की चीज़ें अपने घर से बेचकर रक़म कमाने लगती है तो वह एक क़दम आगे बढ़ जाती है। चाहे वह रक़म हज़ार रूपए महीने हो या इससे भी कम क्यों न हो। असल बात यह है कि उसकी आमदनी शुरू हो चुकी है। अब इसे बढ़ाना मुमकिन है। अगर लड़कियां अक़्ल और हिकमत से काम लेतीं तो उन्हें लाखों रूपए की आमदनी का इशारा बिस्मिल्लाहिर्-रहमानिर्-रहीम में ही मिल जाता। इस आयत में अल्लाह के 2 नाम रहमान और रहीम हैं, जिनका माद्दा (धातु root word) एक है 'रहम'। रहम को हिन्दी में गर्भाशय बोलते हैं। गर्भाशय का धर्म मासिक धर्म कहलाता है। पूरी दुनिया में मासिक धर्म की गड़बड़ियों से अरबों औरतें दुखी हैं और वे ऐसी दवाएं जानना चाहती हैं, जिससे उनका दुख दूर हो जाए। अगर एक लड़की अपने सम्पर्क में आने वाली...

तुरंत रोज़ी कमाने और सेल 6 गुनी करने की आसान और पावरफ़ुल तकनीक #mission_mauj_ley

 हम आपको सूरह जुमा की आयतों और दूसरी मुबारक आयतों की मदद से आधा घंटे में पूरे हफ़्ते की रोज़ी कमाना सिखा चुके हैं, अल्हम्दुलिल्लाह! आपके लिए जुमा का दिन हलाल कमाई से माल जमा करने का दिन बन सकता है‌। इस माल से आप अपने बूढ़े माँ बाप, बीवी बच्चों, बहनों और भाईयों के वाजिब हक़ अदा करें। इसी के साथ यतीमों और बेघर ज़रूरतमंदों की मदद करें। अगर #आत्मनिर्भरता सब्जेक्ट के हमारे स्टूडेंट्स चाहेंगे तो हम इस इन्कम को तीन गुनी करना भी सिखा सकते हैं। अल्हम्दुलिल्लाह! और उसके बाद 3 गुनी इन्कम को डबल करने का फ़ार्मूला अमिताभ बच्चन के एक गाने में है। जिसे किसी और दिन सिखाएंगे,जब हम मौज में होंगे। इसकी तरफ़ विश्व में किसी का ध्यान नहीं गया। रब के फ़ज़्ल से केवल विश्वगुरु का यानी आपके गुरू का ही ध्यान गया है। #क़ुरआन का धनवर्षा तंत्र तंत्र का मतलब सिस्टम है। जब आप क़ुरआने हकीम की आयतों के मुताबिक़ सिस्टम से हिकमत से काम लेते हैं तो आप पर धन बरसता है। आप अपने शहर की 3 जामा मस्जिद के नाम और टाईम नोट कर लें। जिनमें जुमा के दिन आधा आधा घंटे के फ़र्क़ से जुमा की नमाज़ होती हो। एक बजे डेढ़ बजे और दो बजे आप ...

Juma ke din sale karen #mission_mauj_ley

 अल्लाह ने जुमा की नमाज़ का हुक्म देकर आपके लिए #आत्मनिर्भर बनने के मौक़ा का इंतेज़ाम कर दिया है,  दूसरे फायदों के साथ। देखें: يَا أَيُّهَا الَّذِينَ آمَنُوا إِذَا نُودِيَ لِلصَّلَاةِ مِن يَوْمِ الْجُمُعَةِ فَاسْعَوْا إِلَىٰ ذِكْرِ اللَّـهِ وَذَرُوا الْبَيْعَ ۚ ذَٰلِكُمْ خَيْرٌ لَّكُمْ إِن كُنتُمْ تَعْلَمُونَ ﴿٩﴾ فَإِذَا قُضِيَتِ الصَّلَاةُ فَانتَشِرُوا فِي الْأَرْضِ وَابْتَغُوا مِن فَضْلِ اللَّـهِ وَاذْكُرُوا اللَّـهَ كَثِيرًا لَّعَلَّكُمْ تُفْلِحُونَ ﴿١٠﴾ ऐ ईमान लानेवालो, जब जुमा के दिन नमाज़ के लिए पुकारा जाए तो अल्लाह की याद की ओर दौड़ पड़ो और बेचना छोड़ दो। यह तुम्हारे लिए अच्छा है, यदि तुम जानो। फिर जब नमाज़ पूरी हो जाए तो धरती में फैल जाओ और अल्लाह का फ़ज़्ल (रोज़ी) तलाश करो, और अल्लाह को बहुत ज़्यादा याद करते रहो, ताकि तुम फ़लाह (अच्छा फल) पा जाओ। पवित्र क़ुरआन 62:9-10 अल्लाह ने सबको हुक्म दिया है कि ख़रीद फ़रोख्त रोक कर जुमा की नमाज़ के लिए मस्जिद में एक जगह जमा हो जाएं। इससे सैकड़ों और हज़ारों लोग एक जगह जमा हो जाते हैं, जोकि अच्छे फल के तलबगार हैं। फिर अल्लाह ने हुक...

जुमा के दिन जामा मस्जिद पर सेल करें #mission_mauj_ley

 हम आपको सूरह जुमा की आयतों और दूसरी मुबारक आयतों की मदद से आधा घंटे में पूरे हफ़्ते की रोज़ी कमाना सिखा चुके हैं, अल्हम्दुलिल्लाह! आपके लिए जुमा का दिन हलाल कमाई से माल जमा करने का दिन बन सकता है‌। इस माल से आप अपने बूढ़े माँ बाप, बीवी बच्चों, बहनों और भाईयों के वाजिब हक़ अदा करें। इसी के साथ यतीमों और बेघर ज़रूरतमंदों की मदद करें। अगर #आत्मनिर्भरता सब्जेक्ट के हमारे स्टूडेंट्स चाहेंगे तो हम इस इन्कम को तीन गुनी करना भी सिखा सकते हैं। अल्हम्दुलिल्लाह! और उसके बाद 3 गुनी इन्कम को डबल करने का फ़ार्मूला अमिताभ बच्चन के एक गाने में है। जिसे किसी और दिन सिखाएंगे,जब हम मौज में होंगे। इसकी तरफ़ विश्व में किसी का ध्यान नहीं गया। रब के फ़ज़्ल से केवल विश्वगुरु का यानी आपके गुरू का ही ध्यान गया है।

दीनी तब्लीग़ी इज्तेमा में अच्छी चीज़ें सस्ती बेचकर कमाएं हलाल रोज़ी #mission_mauj_ley

Image
 आप रब की चाहत पूरी करें, रब आपकी हाजत पूरी करेगा। 1. याद रखें कि अल्लाह आपको कमाऊ देखना चाहता है। 2. अल्लाह आपको अपने नेक बंदों की ख़िदमत और सोहबत में देखना चाहता है। जब भी आप अपने रब की ये दोनों चाहतें एक साथ पूरी करेंगे तो आपकी हाजत (need) ख़ुद पूरी हो जाएगी। जब भी रब के बंदे कहीं जमा हों तो आप भी वहाँ हिकमत के साथ पहुंच जाएं। मेरी #आत्मनिर्भरता की तालीम पर मेरे भाईयों ने और बेटों ने आलमी तब्लीग़ी इज्तेमा 2018 में सहाबा की तरह हलाल मस्नून चीज़ें सस्ती बेचकर कमाए लाख रूपए। यादगार के लिए बेटे ने हलाल कमाई के फ़ोटो लेकर सेव किए थे। आपको इन्स्पायर करने के लिए भेंट हैं। मस्जिदों के इमाम और अज़ान देने वाले इस हिकमत से कुछ सीखें। सहाबा की तरह दावत और तिजारत एक साथ करें। दावत के अजमी राहिबाना तसव्वुर ने मुबल्लिग़ की इकोनॉमी चौपट कर दी है। फ़ेसबुक पर यह पोस्ट देखें: https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2122860774514223&id=100003709647931

सिर्फ़ एक वीडियो बना सकती है AatmaNirbhar #mission_mauj_ley

Image
 मेरी गुज़री हुई आधी ज़िंदगी का पूरा निचोड़ इस वीडियो में देखें कि मैं अपने बच्चों को और सबको आत्मनिर्भर #خودکفیل  बनने के लिए क्या सिखाता हूँ? #حیات_طیبہ کا نصف النہار ہو چکا ہے۔ अगर आप वीडियो देख लें तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि अपनी राय ज़रूर दें ताकि पता चले कि आपने वीडियो देख ली है। आपके देखने के लिए ही हम बनाते हैं। 

नबियों की ज़िंदगी में आत्मनिर्भरता का बेहतरीन माडल है

Image
 #आत्मनिर्भरता नबियों की तालीम और मेरा मिशन है। सब नबी आत्म निर्भर थे। सबके पास कमाने का तरीक़ा और ज़रूरत की चीज़ें थीं। नबियों के पास घोड़े, भेड़ बकरियाँ, घर, बीवी बच्चे और हथियार थे। उनके पास क़ीमती चीज़ें थीं। वे आत्मनिर्भरता का बेहतरीन माडल हैं। मेरा फ़ेसबुक अकाऊंट आत्मनिर्भरता की ओपन यूनिवर्सिटी है। जो भी मुझसे यह सब्जेक्ट पढ़ना चाहे, वह मेरा स्टूडेंट बनकर आत्मनिर्भर होना सीख सकता है। मैं उसे 8 मिनट की एक वीडियो में आत्मनिर्भर होने के 8 नियम सिखा सकता हूँ, जिनका फ़ायदा उसे 80 साल से ज़्यादा मिलेगा, इन् शा अल्लाह। कहने का मतलब यह है कि फ़ेसबुक से फ़ायदा उठाओ और दूसरों को सशक्त करके उन्हें फ़ायदा पहुंचाओ। किसी एक आदमी का रोज़ हर पोस्ट में विरोध आपके या कमज़ोर नेक लोगों के मसले हल नहीं करता। शान से जियो और ज्ञान की बात करो। 

आत्मनिर्भर बनने के 8 नियम #mission_mauj_ley

Image
आप इन 8 नियमों पर चलें तो #Aatmanirbhar बन सकते हैं: 1. आप एजुकेशन 5th तक ज़रूर लें। ज़्यादा हो तो ज़्यादा अच्छी है और ज़्यादा न हो तो इतनी काफ़ी है। 2. #homescience की दसवीं क्लास की बुक लेकर ख़ुद पढ़ लें और जहाँ समझ न आए, वहाँ किसी जानकार से या टीचर से पूछ लें। 3.. किसी माहिर की देखरेख में किताब बहिश्ती ज़ेवर #bahishtizewar से या किसी किताब से मसाले, मुरब्बे, चटनी, अचार और माजून बनाना सीख लें। 4. अपने मिलने वालों को सेल करना सीखे। 5. एक्सपोर्ट के लिए फ़र्म के क़ानूनी पेपर तैयार करवा ले। इसमें बहुत मामूली ख़र्च आता है। अमेज़न जैसी वेबसाईट्स के ज़रिए देश विदेश में सेल करे। 6. #gratitudeattitude पढ़े और सीखे। 7. #HappinessCoach से ख़ुशी की ट्रेनिंग ले। 8. रवानी के साथ इंग्लिश बोलना सीखे ताकि दूसरे देश में एक्सपोर्ट हो तो आसानी रहे। इससे अपने देश में भी मदद मिलती है। अच्छे घर से रिश्ता आए तो पसंद आने के चाँस बढ़ते हैं। जब लोग इंग्लिश बोलते हुए सुनते हैं तो डिग्री देखे बिना मान लेते हैं कि आदमी पढ़ा लिखा है।  सभी नियमों का आपस में तालमेल है। आप किसी एक नियम को भी छोड़ देंगे तो वह ख़ास...

पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें

Image
#mission_mauj_ley आपको आत्मनिर्भर बनाता है, केवल एक वीडियो में, एक फ़ेसबुक पोस्ट में। आप उसकी तारीफ़ करते हैं लेकिन उसे शेयर नहीं करते। अगर आप दूसरों को रोज़ी कमाते हुए देखना चाहते तो आप उसे दूसरे ग्रुप में शेयर करते। फिर आप लिखते हैं कि देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है। हाँ, आपकी वजह से बढ़ रही है। जब आप लोगों को रोज़गार पर नहीं लगाएंगे तो आप देश में  बेरोज़गारी बढ़ा रहे हैं। मेरे 4,220 फ़ेसबुकी मित्र हैं और मेरी जन हितकारी पोस्ट के शेयर कुल 4-6 होते हैं। फिर ये सरकार के मंत्रियों को शर्म दिलाते हैं कि वे बेरोजगारों के लिए कुछ करें लेकिन ये ख़ुद आत्मनिर्भर बनने के सफल और आसान तरीक़े को शेयर करने के लिए उंगली भी नहीं हिलाते। 

रब के ज़िक्र का वह ख़ास तरीक़ा, जिससे आती है मौज

Image
  जवाब: W alaykum assalam Sajid bhai, परमात्मा शब्द को कुछ हिंदू बहन भाई परमेश्वर के अर्थ में बोलते हैं जबकि परमेश्वर परमात्मा का स्वामी है। ख़ैर, वह बहन परमेश्वर अल्लाह या ख़ुदा या God को ऐसे क्यों याद करना चाहती है कि वह सब कुछ भूल जाए? क्या परमेश्वर अल्लाह ने अपने बंदों को ऐसा करने के लिए कहा है? नहीं। ...तो फिर उसे उस तरह याद करो जैसे कि वह चाहता है। वह चाहता है कि बंदा कायनात की हर चीज़ को, उनकी ख़ूबियों को, ख़ुद को और ख़ुद की ख़ूबियों को रब की निशानियाँ माने और उन पर, उनके मक़सद पर ध्यान दे। जिस तरह हर चीज़ काम करती है। उस पर ध्यान दे और हर चीज़ से उसे जो जो फ़ायदे उसे और सबको पहुंच रहे हैं, उन फायदों पर ध्यान दे ताकि बंदे के दिल में रब की नेमतों पर उसके शुक्र का जज़्बा पैदा हो। 🕋🌴🌴🌴 रब का मक़सद यह है कि बंदा अपने रब का शुक्रगुज़ार हो और वह ख़ुद को रब के रंग में रंगे कि जैसे रब सबको फ़ायदा पहुंचा रहा है, वैसे ही मैं भी अपनी ताक़त के मुताबिक़ सबको फ़ायदा पहुंचाऊँ। 🌷🌷🌷🌷🌷 शुक्र दिल की एक भावना है। जब एक बंदा शुक्र से भर जाता है तो उसे ज़ाहिर करने के लिए उसे बोल की ज़रू...

शुक्र करें और मौज लें #mission_mauj_ley

Image
  सवाल : लगभग हर इंसान इस कश्मकश से जूझ रहा है बहुत अच्छा प्वाइंट उठाया है सर अपने।।। बहुत से लोग पूछते हैं कि जब सपने बिल्कुल बिखर जाएं, ज़िन्दगी एक बुरे मोड़ पर रुक जाए और कोई रास्ता ही न हो तो शुक्र कैसे करें? हमे तो यह पसंद नहीं है क्योंकि जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ। इसके लिए क्या जवाब होगा सर? जवाब : Zainab Zaidi ji, जिस औरत के सपने बिखर गए हैं और उसे ऐसा लग रहा है कि अब कोई रास्ता ही नहीं है तो उसे बिल्कुल सही लग रहा है और नाशुक्रों की पहचान यही है। क़ुरआन में लिखा हुआ है कि नाशुक्रों के लिए अज़ाब और कष्ट है उनकी नाशुक्री के कारण। मिसाल के लिए एक औरत नाशुक्री सिर्फ़ इसलिए कर रही है कि उसका शौहर ग़ैर औरत के चक्कर में पड़ा है और वह रो रोकर हलकान हो रही है। जबकि कई औरतों के पति उन्हें ग़ैर औरत के चक्कर में क़त्ल करके बोरी में भरकर नाले में फेंक चुके हैं। यह औरत ज़िंदा है लेकिन यह औरत अपने ज़िंदा सलामत होने पर भी रब की शुक्रगुज़ार नहीं है। इसके चेहरे पर किसी ने तेज़ाब नहीं फेंका और इसके पास एक हसीन सूरत है लेकिन यह अपनी हसीन सूरत के लिए भी शुक्रगुज़ार नहीं है। ऐसी कई औरतों के पास...

Self respect और Self love करना सीखो और मौज लो

Image
एक पठान अपनी इज़्ज़त ख़ुद करता है।  आप भी सीखो अपनी इज़्ज़त ख़ुद करना। #selflove सीखो और आज़ाद हो जाओ प्यार पाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहने से। अपनी इज़्ज़त और अपने आप से प्यार ख़ुद करो। और #mission_mauj_ley के नियम से मौज लो

#kun_fayakoon ka amal कुन कहें और प्लाट पाएं

Image
 कुन कहें और #प्लाट पाएं मेरे लेखों का मक़सद आप धार्मिक-सामाजिक एकता और सद्भाव समझते होंगे। इस मक़सद के लिए कुछ लोग अच्छा लिट्रेचर लिख रहे हैं। वे सब धर्म ग्रंथों की समान शिक्षा पर लिखते हैं। यक़ीनन मेरे लेखों से धार्मिक-सामाजिक एकता और सद्भाव की भावना बढ़ती है लेकिन यह मेरे लिखने का पहला और असल मक़सद नहीं है।  मेरे लिखने का पहला और असल मक़सद आपको फ़लाह की राह और कल्याण का मार्ग दिखाना है। मेरा मक़सद आपको परलोक के कल्याण से पहले इसी लोक में कल्याण का मार्ग, आवश्यक भौतिक वस्तुओं को हासिल करना सिखाना है। जितने भी दीनी तब्लीग़ी और धर्म प्रचार के संगठन हैं, उनके मेनिफ़ेस्टो और हदफ़ (लक्ष्य) में यह नहीं है कि वे आपको रोज़ी, कपड़ा, सवारी, मकान, सेहत, जीवन साथी, सफल दोस्त, दौलत, ख़ुशी, सफलता, मुर्ग़ा-पनीर और फल हासिल करना सिखाएंगे। दीनदार लोगों की तालीम इन चीज़ों को अल्लाह की राह में क़ुर्बान करने की होती है न कि इन्हें हासिल करने की। दुनिया की चीज़ों को हासिल करने की कोशिश को वे दुनिया की हवस का नाम देते हैं और वे लोगों को दुनिया की हवस करने से डराते और बचाते हैं। जिसका नतीजा यह हुआ...

अपने लड़कों को खाना बनाना सिखा दें ताकि वे भरपूर मौज ले सकें

Image
 मैंने #Mission_Mauj_Ley के नियम के मुताबिक़ अपने बच्चों को खाना बनाने और मज़ेदार डिशेज़ बनाने में #आत्म_निर्भर बना दिया है। जो खाता है, उसे खाना बनाना ज़रूर सीखना चाहिए। जिसे खाना बनाना आता है, वह मेरे बच्चों की तरह मौज लेता है, अल्हम्दुलिल्लाह! आज मेरे बेटे अकमल ख़ान और एक बेटी ने, दोनों ने मिलकर उम्दा पाक साफ़ चीज़ों से लज़ीज़ पिज़्ज़ा बनाया। मैंने उसे चखा तो मेरी मौज आ गई, #अल्हम्दुलिल्लाह!  पाक साफ़ खाना और अल्हम्दुलिल्लाह कहकर शुक्र करना इबादत है। मुझे यह इबादत इतनी पसंद है कि मैं दिन में बार बार यह इबादत करता हूँ। पवित्र क़ुरआन में आया है कि 'हमने जिन्न और इंसानों को सिर्फ़ अपनी इबादत के लिए पैदा किया है।' यह ऐसी इबादत है, जो कि जन्नत में भी जारी रहेगी। जन्नत में नमाज़, रोज़ा, ज़कात, हज व उमरा न होगा लेकिन वहां उम्दा खाने होंगे और शुक्र के बोल होंगे: 'अल्हम्दुलिल्लाह' वीडियो इस लिंक पर: https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2116943931772574&id=100003709647931

ओट्स (oats) खाएं और मौज लें

Image
 #Mission_Mauj_Ley के तहत आज खाने की इबादत में हम पेश कर रहे हैं जई का दलिया यानी #oats इंसान को इस इबादत से सेहत और सलामती नसीब होती है, अल्हम्दुलिल्लाह! 1.ओट्स खाना तनाव को कम करता है ओट्स में फाइबर और मैग्नीशियम पाया जाता है जो दिमाग़ में सेरोटोनिन का लेवल बढ़ाता है. इसे खाने से दिमाग़ शांत रहता है. ओट्स खाने वालों को नींद भी अच्छी आती है. आप इसमें ब्लूबेरी डालकर भी खा सकते हैं, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी पाए जाते हैं। जो तनाव से लड़ने में मदद करते हैं. 2.ओट्स डायबिटीज में फ़ायदेमंद है 3.दिल के रोगियों के लिए फ़ायदेमंद है 4. क़ब्ज से छुटकारा देता है 5.स्किन फ़ेयर करता है। 6. वज़न कम करने में मददगार है इनके अलावा और भी ढेरों फ़ायदे हैं।  वीडियो इस लिंक पर देखें: https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2117849848348649&id=100003709647931

घायल सपनों का इलाज है #Mission_Mauj_Ley

Image
#mission_mauj_ley के तहत  हर लड़का और हर लड़की मौज लेने के नेचुरल मिशन पर है। इसीलिए नेचुरली हरेक लड़के और हरेक लड़की के दिल में एक ख़ूबसूरत मुहब्बत करने वाले अच्छे जीवन साथी का सपना होता है। जो उसका ख़याल रखे। जो उसे इज़्ज़त दे। अच्छा तलाश करने के लिए दोनों बरसों पढ़ते हैं, मेक अप करते हैं, जाब और जिम करते हैं। फिर एक दिन अच्छा 'समझकर' किसी से शादी कर दी जाती है। शादी के दिन लगता है कि बरसों का सपना आज पूरा हुआ। फिर शादी के बाद पता चलता है कि जिसे अच्छा जीवन साथी समझ रहे थे, वह तो बुरा है। यह तो ग़ुस्सा और मार पीट करता है। यह तो घर में लड़ता है। इस तरह सपने का एक्सीडेंट हो जाता है। लड़के और लड़कियों के सपने घायल हैं। उनके सपनों का लहू बह रहा है और पूरे देश में दस पांच भी सपनों की मरहम पट्टी करने वाले ऐसे अस्पताल नहीं हैं, जहाँ सब जा सकें। याद रखें कि जिसका सपना घायल हो, वह आदमी कभी हैल्दी नहीं हो सकता। मैं सपनों का डाक्टर हूँ। मेरे बोल सपनों के लिए मरहम हैं। अपने सपनों को समझें और उनकी हीलिंग करें #lucid_dreaming के ज़रिए। ज़िन्दगी एक सपना है और सपनों का ज़िन्दगी पर बहुत गहरा ...

रोज़ी और ब्याह शादी के मसले का #instant_solution

Image
हर देश धर्म के लोगों के सामने जब भी समस्याएं आईं तो कुछ लोगों ने उनका हल सचमुच तलाश कर लिया और वे मसले हल भी कर लिए। जिसकी मिसाल नार्वे और फ़िनलैंड जैसे देश हैं या मैं ख़ुद हूँ, #Alhamdulillah जो लोग मसलों को हल नहीं कर पाए, वे हमेशा यही सोचते और लिखते रहे: 'हालात का तक़ाज़ा है कि उम्मत की तामीरे-नौ की जाए और इस तामीर का आग़ाज़ यही है कि उम्मत के अन्दर गहरा ईमानी शुऊर बेदार किया जाए।' लेकिन यह काम किसी से ऐसे अब तक न हुआ कि मुस्लिम समाज के मसले हल हो जाएं या यह वैसा बन जाए जैसा कि मुफ़क्किर (Thinkers) सोचते हैं। मुस्लिमों जैसा ही वैदिक धर्म के लोगों का हाल है। आज लोगों के घर में रोटी का मसला है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बेटियाँ बिना शादी के घर पर बैठी हैं। किसी के पास दवा के पैसे नहीं हैं और मुस्लिम और हिंदू नेता क़ौम की तामीरे नौ और राष्ट्र निर्माण में जुट गए। ये तामीरे नौ और राष्ट्र निर्माण करते करते मर जाएंगे लेकिन यह काम उनसे पूरा न होगा क्योंकि इस काम में उनसे पहले भी लोग लगे थे, उनसे भी यह काम पूरा न हुआ और उनसे लोगों के मसले हल न हुए। सब मज़हबी पेशवा, पुरोहित और लीडर इसी ...

क्या बेचें और कैसे बेचें कि मौज लें?

Image
मैंने लोगों को आत्म निर्भर बनने के लिए #daily_needs की चीज़ें बेचने के लिए सलाह दी तो एक ग्रुप में एक भाई ने लिखा कि मैं इन्टेरेस्टिड हूँ, मुझे इन्बाक्स करो। मैं यह बता दूँ कि आपको कुछ पूछना है तो आप मुझे इन्बाक्स करें। मुझे आपको कोई प्रोडक्ट सेल नहीं करना है। आप जो चीज़ बेचना चाहें, उसे बेचने वाले अपने किसी जानकार को अपना गुरू बना लें। उसके साथ अपने शहर से या ज़िले की आढ़त या होल सेल मार्कीट जाएं। वहाँ से वह चीज़ ख़रीदें और बेचें। यह है #Mission_Mauj_Ley https://www.facebook.com/groups/617479782194700/permalink/697946487481362/

आत्म_निर्भर और कमाऊ बनाता है #Mission_Mauj_Ley

Image
लोगों को झगड़े टंटे की निगेटिव न्यूज़ देखना पसंद है। जब टी०वी० पर झगड़े टंटे की न्यूज़ परोसी जाती है तो लोग उस पर टूट पड़ते हैं और फिर उसके विरोध या समर्थन में फ़ेसबुक पर ख़ुद लड़ने लगते हैं। इस तरह मीडिया आपका माईंड हैक कर लेता है। आप उसी मुद्दे पर सोचते और बोलते हैं, जिस पर अमीर लोग और उनके सेवक नेता जी चाहते हैं। वे आपके विचारों को यानी कि आपको नियंत्रित करते हैं। आप अब महज़ कठपुतली हो। वे आपको नचाते हैं लेकिन आपको पता नहीं है। वेद कहता है: मनुर्भव: अर्थात् मनुष्य बनो। मनुष्य का अर्थ होता है मननशील होना। क्या आप मननशील हैं? इस पर विचार कीजिए कि आप मनुष्य बनने के बजाय कठपुतली क्यों बन गए? नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फ़रमान है:       जो अल्लाह और क़यामत पर यक़ीन रखता है उसे चाहिए कि भलाई की बात करे या ख़ामोश रहे.… (मुत्तफ़िक़ अलैह) आप वेद के ऋषियों को मानते हो या आप नबियों को मानते हो, आप जिसे भी मानते हो; वह आपको दूसरों की मानसिक ग़ुलामी से और बुरे कामों में वक़्त बिताने से रोकता है और टी०वी० आपको मानसिक ग़ुलाम बनाता है और बुरी बातें दिखाता है। #आत्म_निर्भर बन...

रब के नाम में पोशीदा है मौज

Image
#Mission_Mauj_Ley मेरा निजी मिशन है। जिसे मैंने अपना डिप्रेशन दूर करने और मौज लेने के लिए शुरू किया है। इसका पहला मेम्बर मैं ख़ुद हूँ। दूसरे लोग भी मेरी तरह मौज ले सकते हैं। जब कभी आप अरबी में अल्लाह नाम اللہ लिखा हुआ देखें और उस पर ख़ास ध्यान दें तो आपको ऐसा लगेगा जैसे समंदर में ज़ोर से मौज उठ रही हो। अल्लाह का नाम देखते ही मेरा माईंड मौज की तरफ़ चला जाता है। जहाँ भी रब की ख़ूबियों का बयान होता है, मैं उसे पढ़ता हूँ। जहाँ भी किसी हकीम (wise person) ने कोई राज़ खोला है, मैं उस पर विचार करता हूँ। चाहे वह हिन्दी में लिखा हो या फ़ारसी में। हिन्दी और फ़ारसी दोनों आर्यों की भाषाएं हैं। हर भाषा का साहित्य पढ़ने से मौज बहुत आती है। अल्हम्दुलिल्लाह! बिनु पद चलइ सुनइ बिनु काना। कर बिनु करम करइ बिधि नाना॥ आनन रहित सकल रस भोगी। बिनु बानी बकता बड़ जोगी॥ तन बिनु परस नयन बिनु देखा। ग्रहइ घ्रान बिनु बास असेषा॥ असि सब भाँति अलौकिक करनी। महिमा जासु जाइ नहिं बरनी॥ वह (ब्रह्म) बिना ही पैर के चलता है, बिना ही कान के सुनता है, बिना ही हाथ के नाना प्रकार के काम करता है, बिना मुँह (जिह्वा) के ही सारे (छहों)...