नबियों की ज़िंदगी में आत्मनिर्भरता का बेहतरीन माडल है
#आत्मनिर्भरता नबियों की तालीम और मेरा मिशन है।
सब नबी आत्म निर्भर थे। सबके पास कमाने का तरीक़ा और ज़रूरत की चीज़ें थीं।
नबियों के पास घोड़े, भेड़ बकरियाँ, घर, बीवी बच्चे और हथियार थे। उनके पास क़ीमती चीज़ें थीं। वे आत्मनिर्भरता का बेहतरीन माडल हैं।
मेरा फ़ेसबुक अकाऊंट आत्मनिर्भरता की ओपन यूनिवर्सिटी है।
जो भी मुझसे यह सब्जेक्ट पढ़ना चाहे,
वह मेरा स्टूडेंट बनकर आत्मनिर्भर होना सीख सकता है।
मैं उसे 8 मिनट की एक वीडियो में आत्मनिर्भर होने के 8 नियम सिखा सकता हूँ, जिनका फ़ायदा उसे 80 साल से ज़्यादा मिलेगा,
इन् शा अल्लाह।
कहने का मतलब यह है कि फ़ेसबुक से फ़ायदा उठाओ और दूसरों को सशक्त करके उन्हें फ़ायदा पहुंचाओ। किसी एक आदमी का रोज़ हर पोस्ट में विरोध आपके या कमज़ोर नेक लोगों के मसले हल नहीं करता। शान से जियो और ज्ञान की बात करो।
Comments
Post a Comment