अपने लड़कों को खाना बनाना सिखा दें ताकि वे भरपूर मौज ले सकें
मैंने #Mission_Mauj_Ley के नियम के मुताबिक़ अपने बच्चों को खाना बनाने और मज़ेदार डिशेज़ बनाने में #आत्म_निर्भर बना दिया है।
जो खाता है, उसे खाना बनाना ज़रूर सीखना चाहिए।
जिसे खाना बनाना आता है,
वह मेरे बच्चों की तरह मौज लेता है, अल्हम्दुलिल्लाह!
आज मेरे बेटे अकमल ख़ान और एक बेटी ने, दोनों ने मिलकर उम्दा पाक साफ़ चीज़ों से लज़ीज़ पिज़्ज़ा बनाया। मैंने उसे चखा तो मेरी मौज आ गई,
#अल्हम्दुलिल्लाह!
पाक साफ़ खाना और अल्हम्दुलिल्लाह कहकर शुक्र करना इबादत है।
मुझे यह इबादत इतनी पसंद है कि मैं दिन में बार बार यह इबादत करता हूँ।
पवित्र क़ुरआन में आया है कि
'हमने जिन्न और इंसानों को सिर्फ़ अपनी इबादत के लिए पैदा किया है।'
यह ऐसी इबादत है, जो कि जन्नत में भी जारी रहेगी।
जन्नत में नमाज़, रोज़ा, ज़कात, हज व उमरा न होगा लेकिन वहां उम्दा खाने होंगे और शुक्र के बोल होंगे: 'अल्हम्दुलिल्लाह'
वीडियो इस लिंक पर:
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2116943931772574&id=100003709647931
Comments
Post a Comment