घायल सपनों का इलाज है #Mission_Mauj_Ley
#mission_mauj_ley के तहत हर लड़का और हर लड़की मौज लेने के नेचुरल मिशन पर है।
इसीलिए नेचुरली हरेक लड़के और हरेक लड़की के दिल में एक ख़ूबसूरत मुहब्बत करने वाले अच्छे जीवन साथी का सपना होता है। जो उसका ख़याल रखे। जो उसे इज़्ज़त दे।
अच्छा तलाश करने के लिए दोनों बरसों पढ़ते हैं, मेक अप करते हैं, जाब और जिम करते हैं। फिर एक दिन अच्छा 'समझकर' किसी से शादी कर दी जाती है।
शादी के दिन लगता है कि बरसों का सपना आज पूरा हुआ।
फिर शादी के बाद पता चलता है कि जिसे अच्छा जीवन साथी समझ रहे थे, वह तो बुरा है। यह तो ग़ुस्सा और मार पीट करता है। यह तो घर में लड़ता है। इस तरह सपने का एक्सीडेंट हो जाता है। लड़के और लड़कियों के सपने घायल हैं। उनके सपनों का लहू बह रहा है और पूरे देश में दस पांच भी सपनों की मरहम पट्टी करने वाले ऐसे अस्पताल नहीं हैं, जहाँ सब जा सकें।
याद रखें कि जिसका सपना घायल हो, वह आदमी कभी हैल्दी नहीं हो सकता।
मैं सपनों का डाक्टर हूँ।
मेरे बोल सपनों के लिए मरहम हैं।
अपने सपनों को समझें और उनकी हीलिंग करें
#lucid_dreaming के ज़रिए।
ज़िन्दगी एक सपना है और
सपनों का ज़िन्दगी पर बहुत गहरा असर पड़ता है।
#gratitude यानी #shukr आपके घायल दिल की दवा है,
जो रब ने सूरह फ़ातिहा में रख दी है और
मेरी नज़र में मस्जिदें शिफ़ाख़ाने हैं।
जहाँ तुम #shifa का अमल करते हो।
जब भी तुम नमाज़ में खड़े होते तो तुम अपनी हीलिंग करते हो।
तुम्हें ज़्यादा समझ हो तो ज़्यादा हीलिंग होगी।
अपनी समझ बढ़ाओ।
इसीलिए हम अपनी पोस्ट में हैशटैग लगाते हैं ताकि तुम उन्हें पढ़ो।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2118352738298360&id=100003709647931
Comments
Post a Comment