Allah ke 2 naam ki barkat se daulat kamane ka tariqa #mission_mauj_ley
अल्लाह के नाम से ढेरों माल कमाना
मैं आपको बता चुका हूँ कि मेरी पीएच. डी. अल्लाह के नाम पर है।
पैदा करने वाला और मारने वाला और मरने तक ज़िंदगी देने वाला सिर्फ़ एक अल्लाह है। सो ज़िंदगी भर रोज़ी देने वाला भी अल्लाह है।
अल्लाह के सैकड़ो हज़ारों नाम हैं ताकि हम उन नामों से अपने काम बना सकें।
अल्लाह के 2 नाम हैं:
1. अल्-हकीम यानी हिकमत (wisdom) वाला
2. अल्-वदूद यानी दोस्त रखने वाला
आप अल्लाह के ये दो नाम लें: या हकीमु या वदूद
और आप भी हिकमत हासिल करें और भले आदमियों को दोस्त बनाएं। अपने शागिर्दों को मेरा हुक्म है कि दो चार हकीमों को ही दोस्त बना लें। उनमें से एक ऐसे हकीम वैद्य को भी दोस्त बना लें, जो फ़ार्मेसी का मालिक हो और दवा बनाता हो।
आपको हकीमों की सोहबत में रहने के ये फ़ायदे होंगे:
1. हकीम साहब आपको अपनी ज़िंदगी भर के नुस्ख़े दोस्ती की वजह से बता देंगे।
2. फ़ार्मेसी वाले से आपको ज़्यादा कमीशन पर बिना पेमेंट किए बेचने के लिए माल मिल जाएगा और वह बचा हुआ माल दोस्ती की वजह से वापस ले लेगा। वह आपको नुक़्सान नहीं होने देगा।
3. वे आपको हैल्दी रहने में मदद करेंगे।
4. वे आपको बीमारी में दवा मुफ़्त या मामूली क़ीमत पर देंगे।
5. वे आपको इलाज के नाम पर लुटने से बचाएंगे।
6. उनके साथ बैठने से आपका सम्मान बढ़ेगा।
7. आप उनसे सीखी हुई बातें और उनके प्रोडक्ट अपने बच्चों को देंगे तो वे भी आत्मनिर्भर बन जाएंगे,
इन् शा अल्लाह।
8. आपको हकीम वैद्य शानदार शर्बत और ताक़तवर हलवे खिलाएंगे। जिससे आपकी मौज आ जाएगी।
#mission_mauj_ley का मक़सद आपको मौज लेना सिखाना है।
आपकी मौज के लिए हमने अपने दोस्त एक वैद्य जी की फ़ार्मेसी में ये 2 वीडियो बनाई हैं।
अल्लाह के दोनों नाम पढ़ते हुए ये वीडियो देखो।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2124655801001387&id=100003709647931
Comments
Post a Comment