आत्मनिर्भर बनने के 8 नियम #mission_mauj_ley

आप इन 8 नियमों पर चलें तो #Aatmanirbhar बन सकते हैं:

1. आप एजुकेशन 5th तक ज़रूर लें। ज़्यादा हो तो ज़्यादा अच्छी है और ज़्यादा न हो तो इतनी काफ़ी है।

2. #homescience की दसवीं क्लास की बुक लेकर ख़ुद पढ़ लें और जहाँ समझ न आए, वहाँ किसी जानकार से या टीचर से पूछ लें।

3.. किसी माहिर की देखरेख में किताब बहिश्ती ज़ेवर #bahishtizewar से या किसी किताब से मसाले, मुरब्बे, चटनी, अचार और माजून बनाना सीख लें।

4. अपने मिलने वालों को सेल करना सीखे।

5. एक्सपोर्ट के लिए फ़र्म के क़ानूनी पेपर तैयार करवा ले। इसमें बहुत मामूली ख़र्च आता है। अमेज़न जैसी वेबसाईट्स के ज़रिए देश विदेश में सेल करे।

6. #gratitudeattitude पढ़े और सीखे।

7. #HappinessCoach से ख़ुशी की ट्रेनिंग ले।

8. रवानी के साथ इंग्लिश बोलना सीखे ताकि दूसरे देश में एक्सपोर्ट हो तो आसानी रहे। इससे अपने देश में भी मदद मिलती है। अच्छे घर से रिश्ता आए तो पसंद आने के चाँस बढ़ते हैं। जब लोग इंग्लिश बोलते हुए सुनते हैं तो डिग्री देखे बिना मान लेते हैं कि आदमी पढ़ा लिखा है। 

सभी नियमों का आपस में तालमेल है। आप किसी एक नियम को भी छोड़ देंगे तो वह ख़ास बात न बचेगी, जोकि इन 8 नियमों से पैदा होती है।

मिसाल के तौर पर आप सोचते हैं कि मुझे मसाले, मुरब्बे, चटनी, अचार और माजून बनाना सीखने की क्या ज़रूरत है?

मैं कोई रसाईया हूँ या मैं वैद्य हकीम हूँ?

हाँ, आपको आत्मनिर्भर बनने के लिए रसाईया और वैद्य हकीम होने की बहुत ज़रूरत है।

जो कुछ पका नहीं सकता, वह आत्मनिर्भर नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

रब के ज़िक्र का वह ख़ास तरीक़ा, जिससे आती है मौज

इस्लाम का अर्थ क्या है? Islam Ka Meaning

लेसिथिन से भरपूर काले तिल खाएं और पूरी मौज लें #mission_mauj_ley