Best oil for Hair अपने बाल लंबे करो और इस तेल को बेचकर रोज़ी कमाओ #mission_mauj_ley

बाल लंबे करो बालछड़ (जटामाँसी) से Benefits of Balchad oil/Jatamansi oil

बाज़ारी तेलों से बचो और तेल के मामले में आत्म निर्भर बनो क्योंकि

बाज़ारी ख़ुश्बूदार तेल केमिकल ट्रीटमेंट ले चुके हैं।

वे आपके सिर के बाल वक़्त से पहले सफ़ेद और दोमुंहा बनाते हैं। अगर वह तेल आमला तेल के नाम से बिकता है तो उसमें आमला नहीं होता। ज़हर सिर पर मलना बेवक़ूफ़ी है।

सरसों के या तिल के तेल में या जो भी तेल आप लगाती हैं, उसे एक काँच की बोतल में रखें। उस तेल में जटामाँसी 30 ग्राम साबुत डालकर धूप में रख दें। आप उस तेल को हिलाकर अपने बालों में लगाती रहें। जब वह तेल आधा हो जाए तो आप उसमें फिर तेल भर दें। आपके बाल सपनों जैसे काले, घने और सुंदर हो जाएंगे। लड़कियों का सपना पूरा हो, इसलिए मैंने यह आसान सा नुस्ख़ा बताया है।

सरसों के तेल को लड़कियाँ इसके चिपचिपेपन की वजह से पसंद नहीं करतीं लेकिन बालों को मोटा, मज़बूत और घना बनाने में यह बेस्ट है। गाँव की औरतें सरसों का असली तेल लगाती हैं और वे गंजी नहीं होतीं। मेरी नानी मरहूमा अज़ीज़ बेगम असली सरसों का तेल लगाती थीं। उनके बार बुढ़ापे तक क़ायम रहे और बहुत कम सफ़ेद हुए। उनके अपने खेत में सरसों पैदा होती थी। बाज़ार में मिलने वाला सरसों का तेल नक़ली हो सकता है। मामूली केमिकल से पाम आयल और पानी को सरसों का तेल बना दिया जाता है।

आप इसे बेच भी सकते हैं। आपको यह तेल बेचना हो तो आप #Jatamansi को कूटकर डालें ताकि आपका ग्राहक उस तेल को आपसे ही लेता रहे। आप इस तेल से रूपए के बारे में भी #आत्म_निर्भर हो सकती हैं। बालों का झड़ना और गंजापन आज एक ऐसी समस्या है, जो हर घर में मौजूद है।

अगर आप अपने लिए भी दवा कूटकर बनाएं तो उसमें आमला और ब्राह्मी को भी बराबर वज़न में लेकर मोटा कूटकर डाल दें। दिन में एक बार बोतल हिलाकर रख दिया करें ताकि जड़ी बूटियों का असर ले चुका तेल फैलकर मिक्स हो जाए। सभी दवाएं पंसारी की दुकान पर मिल जाती हैं। 

दिलचस्प वाक़या:

हमारे छोटे भाई बहुत अच्छे हकीम हैं। वह कल बता रहे थे कि मैं अपने एक मिलने वाले के घर के नीचे खड़ा था। मैंने ऊपर देखा तो बालकनी में कोई खड़ा था। उसके ऊपर इतने ज़्यादा बाल थे कि मुझे पहली नज़र में ऐसा लगा जैसे वह कोई रीछ है। मैंने अपने परिचित से इतने ज़्यादा बालों का राज़ पूछा। उसने बताया कि हमारे घर की सब औरतों के बाल ऐसे ही हैं क्योंकि वे एक काँच की बोतल में तेल में जटामाँसी डालकर उसे धूप में रख देती हैं और वही तेल सब लगाती हैं।

मैं #Mission_Mauj_Ley की तरफ़ से यह गुप्त ज्ञान आपको हदिया (भेंट) करता हूँ।

मैं ज्ञान से मौज ले रहा हूँ, अल्हम्दुलिल्लाह!

हमारे भाई हकीम साहब मौज ले रहे हैं, अल्हम्दुलिल्लाह!

अब आप भी मौज लेंगे, इन् शा अल्लाह!

माल कमाने का सबसे आसान और यक़ीनी तरीक़ा है कि

आप किसी की कोई प्राब्लम दूर करें।

यानि कि मौज दें और मौज लें।

जो आप दूसरों को दोगे, वही पलटकर आपको वापस मिलेगा।

यह रब की प्रकृति का नियम है।

मौज लेनी है तो आप मौज दो‌।

Comments

Popular posts from this blog

रब के ज़िक्र का वह ख़ास तरीक़ा, जिससे आती है मौज

इस्लाम का अर्थ क्या है? Islam Ka Meaning

लेसिथिन से भरपूर काले तिल खाएं और पूरी मौज लें #mission_mauj_ley