दीनी तब्लीग़ी इज्तेमा में अच्छी चीज़ें सस्ती बेचकर कमाएं हलाल रोज़ी #mission_mauj_ley
आप रब की चाहत पूरी करें, रब आपकी हाजत पूरी करेगा।
1. याद रखें कि अल्लाह आपको कमाऊ देखना चाहता है।
2. अल्लाह आपको अपने नेक बंदों की ख़िदमत और सोहबत में देखना चाहता है।
जब भी आप अपने रब की ये दोनों चाहतें एक साथ पूरी करेंगे तो आपकी हाजत (need) ख़ुद पूरी हो जाएगी।
जब भी रब के बंदे कहीं जमा हों तो आप भी वहाँ हिकमत के साथ पहुंच जाएं।
मेरी #आत्मनिर्भरता की तालीम पर मेरे भाईयों ने और बेटों ने आलमी तब्लीग़ी इज्तेमा 2018 में सहाबा की तरह हलाल मस्नून चीज़ें सस्ती बेचकर कमाए लाख रूपए।
यादगार के लिए बेटे ने हलाल कमाई के फ़ोटो लेकर सेव किए थे।
आपको इन्स्पायर करने के लिए भेंट हैं।
मस्जिदों के इमाम और अज़ान देने वाले इस हिकमत से कुछ सीखें।
सहाबा की तरह दावत और तिजारत एक साथ करें। दावत के अजमी राहिबाना तसव्वुर ने मुबल्लिग़ की इकोनॉमी चौपट कर दी है।
फ़ेसबुक पर यह पोस्ट देखें:
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2122860774514223&id=100003709647931
Comments
Post a Comment