एक लड़की अपने घर से रोज़ी कैसे कमाए? #mission_mauj_ley

 अल्लाह के नाम और धर्म से ढेरों माल कमाना

जब आप यह नीयत करते हैं कि मैं अल्लाह के नाम से और धर्म से ढेरों माल कमाना चाहता हूँ तो आपका सबकॉन्शियस माइंड आपकी नीयत के मुताबिक़ आपके सामने बहुत सारी चॉइसेज़ रखता है। जिनमें से आप कोई जायज़ तरीक़ा चुन सकते हैं।

जब एक लड़की हमारी तालीम पर अमल करती है और वह मेंहदी, चूड़ी और औरतों की ज़रूरत की चीज़ें अपने घर से बेचकर रक़म कमाने लगती है तो वह एक क़दम आगे बढ़ जाती है। चाहे वह रक़म हज़ार रूपए महीने हो या इससे भी कम क्यों न हो।

असल बात यह है कि उसकी आमदनी शुरू हो चुकी है। अब इसे बढ़ाना मुमकिन है।

अगर लड़कियां अक़्ल और हिकमत से काम लेतीं तो उन्हें लाखों रूपए की आमदनी का इशारा बिस्मिल्लाहिर्-रहमानिर्-रहीम में ही मिल जाता। इस आयत में अल्लाह के 2 नाम रहमान और रहीम हैं, जिनका माद्दा (धातु root word) एक है 'रहम'। रहम को हिन्दी में गर्भाशय बोलते हैं। गर्भाशय का धर्म मासिक धर्म कहलाता है। पूरी दुनिया में मासिक धर्म की गड़बड़ियों से अरबों औरतें दुखी हैं और वे ऐसी दवाएं जानना चाहती हैं, जिससे उनका दुख दूर हो जाए। अगर एक लड़की अपने सम्पर्क में आने वाली औरतों को ऐसे प्रोडक्ट सेल करे जिनसे उन्हें मासिक धर्म के कष्टों से छुटकारा मिल जाए, उनके अंगों में कसावट रहे, उन्हें ल्यूकोरिया से कमर और पिंडलियों में होने वाले दर्द से छुटकारा मिल जाए तो उस लड़की के प्रोडक्ट्स उसके घर से बिकेंगे और उसकी सेल दोगुनी और तीन गुनी होती चली जाएगी।

बस एक शर्त है कि उस लड़की को रिज़ल्ट देने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी हो। हम यह जानकारी देते हैं, ज़बर्दस्ती, घर बैठे हुए और बिल्कुल मुफ़्त देते हैं।

जब हमने हज़ारों दवाओं में से ऐसी छ: दवाएं चुनने का इरादा किया, जो अच्छा रिज़ल्ट देती हैं तो हमें ये छ: नाम याद आए। इन दवाओं की जितनी तारीफ़ की जाए, ये उससे ज़्यादा की हक़दार हैं।  हर लड़की को अपनी हैल्थ मेनटेन रखने के लिए भी इन दवाओं की जानकारी रखना ज़रूरी है। इससे वे ख़ुद को सेहतमंद रखने में भी #आत्मनिर्भर बनेंगी। 

1. हेमपुष्पा (राजवैद्य कंपनी) महिलाओं की गर्भाशय संबधी बहुत सी बीमारियों की आयुर्वेदिक दवा

2. लिकोरैक्स (रैक्स कंपनी) ल्यूकोरिया दूर करने के लिए

3. माजून मोचरस (रैक्स या हमदर्द कंपनी) अंगों में कसावट के लिए

4. अर्क़ माउल्लहम ख़ास (हमदर्द कंपनी) कमज़ोरी के लिए

5. शर्बते फ़ौलाद (दवाख़ाना तिब्बिया कालिज अलीगढ़) नया ख़ून बनाने के लिए

6. अलहयातीन (सदर दवाख़ाना कंपनी) गर्भाशय, लिवर और आंतों की सूजन दूर करने के लिए

एक लड़की शुरू में सिर्फ़ इन 6 दवाओं की सेल ही करे ताकि ख़रीदार औरतों को रिज़ल्ट मिले और आपका इन्वेस्टमेंट कम हो।

अगर आपने अपनी तरफ़ से बिना पूरी जानकारी के ज़्यादा प्रोडक्ट रखने की कोशिश की तो आपको नफ़े के बजाय नुक़्सान होगा।

जितना बताया जा रहा है, बस आप उतना ही करें। 


एक लड़की अपने घर से रोज़ी कैसे कमाए?

अगर इस काम को स्टेप बाय स्टेप हिकमत के साथ किया जाए तो यह काम मुमकिन है।

#mission_mauj_ley के तहत

1. सबसे पहले लड़की अपने घर से औरतों की ज़रूरत की दो चार चीज़ें बेचे। जैसे कि अंडर गारमेंट्स, मेंहदी, सादा चूड़ियाँ और काजल बिंदी आदि। इसका मक़सद लड़की के मन में यह बात जमाना है कि मैं बेच सकती हूँ और उसकी मिलने वाली औरतों के मन में भी यह बात जमाना है कि आपकी ज़रूरत की चीज़ें यहां मिलती हैं।

2. जब तीन चार माह में यह बात जम जाए, तब लड़की औरतों की ज़रूरत की छ: आयुर्वेदिक दवाएं बेचे। उन छ: दवाओं के नाम हम आपको इससे पहले बता चुके हैं।

3. जब ये दवाएं भी बिकने लगें तो लड़की पिसे हुए और साबुत मसाले हल्दी, मिर्च और धनिया बेचने लगे। ये  मसाले ख़ुद अपनी नज़र के सामने पिसवाए। चक्की वाले पर ऐतबार न करे। मसाले असली होंगे तो तेज़ी से बिकेंगे और दूर तक से ग्राहक आएंगे।

बाज़ार से अच्छी क्वालिटी के पैक गर्म मसाला, चाट मसाला और दूसरे बिकने वाले मसाले भी ख़रीदकर बेचने लगे।

4. जब मसाले भी बिकने लगें तब फ़ूड आयटम अचार, जैम, चटनी, सिरका, नमकीन, बिस्किट भी रख ले।

ख़ास बात:

1. सब चीज़ें अच्छी क्वालिटी की रखें।

2. बाज़ार से कम क़ीमत पर बेचें।

3. किसी को उधार न दें। चाहे बुरा लगे।

4. कोई ग्राहक चीज़ को वापस करने आए तो अगर चीज़ ठीक हालत में है और दूसरे को बेच सकते हैं तो आप उसे वापस लें। ग्राहक की तसल्ली को ज़रूरी समझें।

5. घर के बाहर एक बोर्ड लगा दें। जो कुछ आप बेचती हैं, उस पर उन चीज़ों के नाम लिख दें।

6. आप जो भी काम करें। पहले किसी माहिर आदमी से उसकी जानकारी ले लें।

7. बिज़नेस के दौरान सम्पर्क में आने वाले लड़कों के झांसे में न आएं। वे अपने दांव घात में हैं। उनसे सावधान रहें। सिर्फ़ अपने मक़सद पर ध्यान दें। अपना बिज़नेस जमाएं और ख़ूब माल कमाएं।

8. कोई ऐसी चीज़ न बेचे, जो एक दिन में न बिके तो ख़राब हो जाए।

9. शुरू में डिज़ाइन और वैरायटी के चक्कर में न पड़े। जब काम चल जाए, तब थोड़ा थोड़ा वैरायटी बढ़ाए।

इस तरह एक लड़की अपने घर बैठकर भी रोज़ी के मामले में #आत्मनिर्भर बन सकती है।

#businessplan

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2125251590941808&id=100003709647931

और

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2125490184251282&id=100003709647931

Comments

Popular posts from this blog

रब के ज़िक्र का वह ख़ास तरीक़ा, जिससे आती है मौज

इस्लाम का अर्थ क्या है? Islam Ka Meaning

लेसिथिन से भरपूर काले तिल खाएं और पूरी मौज लें #mission_mauj_ley