लेडीज़ की ज़रूरत का सामान बेचकर आत्मनिर्भर बन सकती है लड़की #mission_mauj_ley
अब तक आप यह जान चुके हैं कि हम आत्मनिर्भरता और कल्याण यानी फ़लाह के शिक्षक हैं।
हम ज़बर्दस्ती आपके गुरू बने हैं और हमारे पढ़ाने का तरीक़ा भी ज़बर्दस्त है।
हम आपको जामा मस्जिद पर जुमा प्रोडक्ट्स की सेल करके माल कमाना सिखा चुके हैं। फिर उसे 3 गुनी और 6 गुनी करना भी सिखा चुके हैं।
हमारी छात्राओं ने उन हिकमतों को पढ़ने के बाद लिखा कि 'हम जामा मस्जिद पर जाकर सेल नहीं कर सकते।'
हम कहते हैं कि अगर कुंवारी लड़कियाँ, शादीशुदा औरतें, बेवा, तलाक़शुदा बहनें और बूढ़ी नानी दादी अक़्ल से काम लें तो वे घर पर रहकर भी कमा सकती हैं।
'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने की ओपनिंग बहन किमी काटकर के मेक अप से होती है। जिसमें किमी बहन अपनी लिपिस्टिक, काजल, जूते, ब्रेसलेट, अंगूठी, गले का हार, बुंदे, रिबन, दस्ताने और अट्रैक्टिव लाल ड्रेस दिखाती हैं। जिससे पता चलता है कि जुमा के दिन अपनी हैसियत के मुताबिक़ औरत को पूरी ज़ीनत और मेक अप करना ज़रूरी है। किमी जी ने गाने के दौरान बार बार जताया है कि वह मोज़े आदि दूसरी चीज़ों में भी ब्यूटी और क्वालिटी को अहमियत देती हैं।
औरतों में इन सब चीज़ों की भारी डिमांड है और कोई भी लड़की या औरत इनमें से दो चार चीज़ें बेचकर भी अच्छा नफ़ा कमा सकती है।
अगर हमारी कोई स्टूडेन्ट एक बार इन्कम शुरू कर दे तो हम उसे सेल और प्रोफ़िट को 3 गुना और 6 गुना करना सिखा सकते हैं क्योंकि हम सूरह अल्-कौसर पढ़ते हैं। अल्-कौसर का मतलब ही ज़्यादा और अबन्डेंस (abundance) है।
इस सूरह के पढ़ने से बाल और बच्चे, दोनों ज़्यादा होते हैं।
इस गाने में किमी के बाल घने दिखाए गए हैं। आप सूरह कौसर पढ़कर अपने बाल घने और लंबे कर सकती हैं। आप बालछड़ का तेल लगाकर अपने बाल छड़ जितने लंबे कर सकती हैं। दोनों काम साथ करें तो अच्छा है। आपकी नीयत का असर आपकी फ़िज़िकल रीएलिटी पर पड़ता है।
आप इस तेल को अपने घर से बेचना शुरू करें तो औरतें आपके घर से आकर ख़ुद यह तेल ख़रीदेंगी।
इसका तरीक़ा यह है कि आप अपने प्रोडक्ट्स के फ़ायदों के बारे में अपने मिलने वाली लड़कियों को जानकारी दें। अपने घर के बाहर एक अट्रैक्टिव बोर्ड पर अपने प्रोडक्ट की ख़ूबियाँ लिख कर सजा दें।
इस काम में कामयाबी के लिए जोश और लगन की ज़रूरत है और हम ऐसी बहनों को ही अपनी फ़्रेंडलिस्ट में जगह देंगे।
जो बहनें अच्छी पोस्ट को लाईक तक नहीं करतीं, मैं उन सबको यहाँ से ख़ारिज करूंगा।
मैं किसी भी लड़की का एटीट्यूड बर्दाश्त नहीं करूंगा।
मैं यहां अपने साथ सिर्फ़ उन लड़कियों को क़ायम रखूंगा जो अपनी और दूसरी बहनों की फाइनेंशल कंडीशन बेहतर बनाने के लिए मेरी पोस्ट शेयर करती हैं।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2125015594298741&id=100003709647931
Comments
Post a Comment