Erutul Horse Rider Majun Khayen aur Mauj Len

दीन की दावत का एक बड़ा मक़सद समाज से ज़िना का ख़ात्मा है। जिसके लिए वह निकाह का हुक्म देता है। निकाह और वैध विवाह में ही सच्ची मौज है।

बीवी का हक़ अदा करने की बात हरेक दीन धर्म में आई है।
नालायक़ मर्द आवारा लड़के लड़कियों के साथ और ग़लत आदतों से
अपनी ताक़त बर्बाद कर लेते हैं और वे अपनी बीवी को चरम सुख नहीं दे पाते।
कई बार लड़के कमज़ोरी के साथ भोले भी होते हैं और वे नहीं जानते, जो उन्हें जानना चाहिए।

इसके नतीजे लड़की को भुगतने पड़ते हैं। अधिकतर शरीफ़ घरों की लड़कियाँ इन कमज़ोर पतियों को अपने माँ बाप की इज़्ज़त के लिए निभाती हैं। हमारा समाज इन शरीफ़ औरतों से भरा हुआ है। एक वजह यह भी है, जिसके लिए मैं औरतों की इज़्ज़त करता हूँ और उनकी इज़्ज़त बनाए रखने के लिए ही मैं मर्दों को अपनी ताक़त की केयर करने की ताकीद करता हूँ।
कुछ औरतों के क़दम बहक जाते हैं और वे चरम सुख की तलाश घर से बाहर करती हैं। अगर वे हमारे बताए हुए नुस्ख़े अपने घर पर बनाकर अपने पति को खिलाएं तो वे भी 'फ़ौलाद' बन सकते हैं।
इसी के साथ वे इन प्रोडक्ट्स को दूसरी औरतों को बेचकर सेल करके अपना परिवार आसानी से पाल सकती हैं। मर्दों में उम्र बढ़ने पर कमज़ोरी आना आम बात है और आजकल तो कम उम्र के लड़के भी ग़लत आदतों की वजह से बेकार हो चुके हैं।
दवाओं का मिज़ाज अलग अलग होता है और उन्हें तैयार करना सबके बस की बात नहीं है। ऐसे में वे हमसे तैयार प्रोडक्ट्स भी ले सकती हैं।

#कहने_का_मक़सद यह है कि
मर्दों की कमज़ोरी बहुत सी बहनों के लिए #atmanirbhar बनने का मौक़ा सिद्ध हो रहा है।

एक औरत दूसरी औरत को ऐसे बेस्ट रिज़ल्ट देने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देकर उसकी समस्या भी दूर करती है और उसी इज़्ज़त भी बचाती है।

औरत और मर्द के रिश्ते अच्छे और ख़ुशी देने वाले होंगे तो बहुत से तलाक़ और मर्डर कम हो सकते हैं।

#atnanirbharta_coach की हैसियत से मैं यह कहता हूँ कि
जब जॉब जा रही हो और कुछ बड़ा काम करने के लिए दुकान, पूंजी और समय न हो तो आप अपने घर से फ़ूड और मेडिसिन बेचना शुरू करें। यह काम छोटी पूंजी से शुरू किया जा सकता है
... लेकिन आप माल की क्वालिटी अच्छी रखें ताकि ख़रीदार को रिज़ल्ट मिले।

जब ख़रीदार संतुष्ट रहता है तो वह बार बार ख़रीदता है।
आपको शुरू में मेहनत करनी होगी ताकि बीस लोग आपसे माल ख़रीदने लगें। उसके बाद वे लोग ही दूसरे लोगों को लेकर अपके पास आएंगे।

अगर अच्छी क्वालिटी का माल आने में वक़्त लगे तो आप लोगों को बता दें कि आप दो दिन बाद लेना लेकिन घटिया क्वालिटी हरगिज़ न दें। 


मिसाल:
हमें कल #erturul_horserider_majun बनाना था। सब चीज़ें हमारे पास तैयार हैं लेकिन गोखरू, #कौंच_के_बीज और असली चाँदी के वर्क़ हमारे पास मंडे में आएंगे तो हमने यह न किया कि उनके बिना ही माजून तैयार कर दें।

हम अपने ख़रीदारों के लिए पूरी ईमानदारी से प्रोडक्ट तैयार करते हैं और हर बार पहले से ज़्यादा पावरफ़ुल प्रोडक्ट तैयार करते हैं।

ऐसी ही कुछ और क़ीमती जड़ी बूटियाँ हम इस तीसरे बैच की माजून में डाल रहे हैं। जिससे कठोरता और टाईम में ज़्यादती होती है।

मेरी सलाह यह है कि ज़िन्दगी की खोई हुई ख़ुशी पाने के लिए
हर औरत को अपने पति को रोज़ उम्दा मेवों और शक्तिवर्धक जड़ी बूटियों से तैयार
#अर्तुरूल_हार्स_राईडर_माजून ज़रूर खिलानी चाहिए।

इससे उनकी उम्र में भी बरकत होगी क्योंकि
1.यह माजून दिल, दिमाग़, फेफड़ों, जिगर और गुर्दों को बहुत ताक़त देती है।
2. यह तनाव और चिड़चिड़ापन कम करती है।
3. यह कमर और जोड़ों को ताक़त देती है।
4. शरीर से मेहनत करने वाले लोगों की थकान तुरंत दूर करती है।
5. जिम और गेम से जुड़े लोगों के लिए यह माजून संजीवनी है।
6. यह शरीर में मौजूद टॉक्सिंस को न्यूट्रल करता है क्योंकि इसमें मोरिंगा, एलोवेरा और शहद है।

#औरतों_के_लिए
भी यह माजून बहुत गुणकारी है।
एक ख़रीदार ने बताया कि एबार्शन के बाद उसकी बीवी ने  #erturul_horserider_majun खाया तो उसकी कमज़ोरी और चक्कर दूर हो गए और
वह घरेलू काम काज करने के लायक़ हो गई।

...क्योंकि इस माजून में पड़े हुए
मामरा बादाम,
हैज़लनट्स ( फ़िन्दक़),
ख़शख़श,
मग़ज़ कद्दू,
काजू,
बड़ी इलायची के बीज,
असली शहद
अश्वगंधा
बिधारा और
मोरिंगा
जैसी जड़ी बूटियाँ औरतों के लिए भी लाभकारी हैं। ये सब औरतों के खाल, बाल, ख़ून, हड्डी और गर्भाशय को शक्ति देते हैं।

हालांकि हम इस माजून को मर्दों की समस्याओं के हल के रूप में पेश करते हैं लेकिन हक़ीक़त यह है कि यह औरतों के लिए भी बहुत ज़्यादा फ़ायदेमंद है।

जो औरतें बुढ़ा रही हैं और वे ख़ुद को निपटा हुआ मान चुकी हैं। यह माजून उन्हें जवानी की तरफ़ वापस लाएगी क्योंकि इसमें सभी चीज़ें #एंटी_एजिंग #Anti_Aging हैं, जो इंसान के बूढ़े होने की प्रोसेस को धीमा करती हैं।

जो लड़के लड़कियां हमारी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं और वे चाहते हैं कि उनके माँ बाप की उम्र लंबी हो तो वे उन्हें यह माजून खिलाएं क्योंकि इसमें बिधारा है,
जो उम्र लंबा करती है यानी इंसान अपनी क़ुदरती उम्र तक पहुंचता है। अपने सिर पर माँ-बाप के साए से अच्छा कुछ नहीं है।

नोट:
मैसेंजर में मर्दों के अलावा औरतें भी हमसे इस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेती हैं।
सभी मर्दों और औरतों के राज़ की पूरी हिफ़ाज़त की जाती है।
इसलिए जिस भाई या बहन को कोई समस्या है तो वह हमसे बिना झिझक बता सकता है।

यूट्यूब पर चैनल देखें:
Allahpathy for wellness with gratitude

Comments

Popular posts from this blog

रब के ज़िक्र का वह ख़ास तरीक़ा, जिससे आती है मौज

इस्लाम का अर्थ क्या है? Islam Ka Meaning

लेसिथिन से भरपूर काले तिल खाएं और पूरी मौज लें #mission_mauj_ley