Erutul Horse Rider Majun Khayen aur Mauj Len
दीन की दावत का एक बड़ा मक़सद समाज से ज़िना का ख़ात्मा है। जिसके लिए वह निकाह का हुक्म देता है। निकाह और वैध विवाह में ही सच्ची मौज है। बीवी का हक़ अदा करने की बात हरेक दीन धर्म में आई है। नालायक़ मर्द आवारा लड़के लड़कियों के साथ और ग़लत आदतों से अपनी ताक़त बर्बाद कर लेते हैं और वे अपनी बीवी को चरम सुख नहीं दे पाते। कई बार लड़के कमज़ोरी के साथ भोले भी होते हैं और वे नहीं जानते, जो उन्हें जानना चाहिए। इसके नतीजे लड़की को भुगतने पड़ते हैं। अधिकतर शरीफ़ घरों की लड़कियाँ इन कमज़ोर पतियों को अपने माँ बाप की इज़्ज़त के लिए निभाती हैं। हमारा समाज इन शरीफ़ औरतों से भरा हुआ है। एक वजह यह भी है, जिसके लिए मैं औरतों की इज़्ज़त करता हूँ और उनकी इज़्ज़त बनाए रखने के लिए ही मैं मर्दों को अपनी ताक़त की केयर करने की ताकीद करता हूँ। कुछ औरतों के क़दम बहक जाते हैं और वे चरम सुख की तलाश घर से बाहर करती हैं। अगर वे हमारे बताए हुए नुस्ख़े अपने घर पर बनाकर अपने पति को खिलाएं तो वे भी 'फ़ौलाद' बन सकते हैं। इसी के साथ वे इन प्रोडक्ट्स को दूसरी औरतों को बेचकर सेल करके अपना परिवार आसानी से पाल सकत...